उत्तरप्रदेश : इकलौते बेटे ने ही कर डाली मामूली बात पर पिता की हत्या, मां की तहरीर पर भेजा गया जेल

By: Ankur Mon, 05 Oct 2020 7:40:18

उत्तरप्रदेश : इकलौते बेटे ने ही कर डाली मामूली बात पर पिता की हत्या, मां की तहरीर पर भेजा गया जेल

वर्तमान समय में देखा जाता हैं कि लोग जरा सी बात पर गुस्सा हो जाते हैं और इस गुस्से में कुछ भी कर गुजरने को तैयार होते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में जहां इकलौते बेटे ने मामूली बात पर ही पिता की हत्या कर डाली। यहां पिता के शराब पीने से परेशान बेटे ने अपने ममेरे भाई के साथ मिलकर रविवार रात चकमोकाम अली गांव के पास धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। कोतवाल नवीन कुमार मिश्र ने बताया कि मृतक की पत्नी शुभावती के तहरीर पर केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को उन्हें जेल भेज दिया गया।

मृतक कोतवाली क्षेत्र के जयराम कौड़िया गांव का रहने वाला था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोविड-19 जांच के बाद सोमवार को उन्हें जेल भेज दिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के जयराम कौड़िया गांव निवासी श्रीकृष्ण प्रसाद (55) घर पर रहकर मजदूरी करता था। वह शराब पीने का आदी था। इससे अक्सर परिवार में विवाद होता रहता था।

पुलिस के मुताबिक रविवार की रात वह अपने पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद करने लगा। इससे नाराज उसका एकलौता बेटा अभिषेक और भांजा पनिका गांव निवासी गुड्डू श्रीकृष्ण को बाइक पर बैठाकर शराब पिलाने के बहाने से घर से ले गए। शराब पिलाकर लौटते समय रास्ते में चकमोकाम अली गांव के पास अभिषेक और गुड्डू ने श्रीकृष्ण की धारदार हथियार से हत्या कर दी और शव सड़क पर छोड़ फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी शुभावती की तहरीर पर पुलिस ने अभिषेक और गुड्डू के खिलाफ केस दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़े :

# SOP जारी / 15 अक्टूबर से खुल रहे स्कूल, शिक्षा मंत्रालय ने जारी किए दिशानिर्देश; दो-तीन हफ्ते तक बच्चों का नहीं होगा कोई असेसमेंट

# लोहरदगा / पिता ने लाठी से मारकर की जवान बेटे की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

# झारखंड / पेड़ काट रहे युवक की ग्रामीणों ने की पिटाई, फोड़ दी एक आंख

# हाथरस कांड / रात में शव जलाना गलत, लेकिन घटना पर सियासत उससे भी दुर्भाग्यपूर्ण : बीजेपी सांसद

# कोरोनाकाल में पटाखों पर बैन की उठी मांग, SMS के डॉक्टर्स ने लिखा पत्र, मानवाधिकार आयोग ने दी सहमति

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com